ब्रिज से छलांग लगाने वाली रेलवे महिला कार्मिक को दूसरे दिन भी नहीं आया होश

कुड़ी इलाके के सांगरिया ब्रिज से गुरुवार रात बाड़मेर के समदड़ी रेलवे में बुकिंग क्लर्क युवती ने छलांग लगा दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे एम्स में भर्ती करवाया गया। हादसे के दूसरे दिन शुक्रवार शाम तक उसे होश नहीं आया। कुड़ी पुलिस ने बताया कि गुरुवार को भगत की कोठी निवासी रिधू (24) के समदड़ी से जोधपुर आ रही थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंची, बेहोशी की हालत में ब्रिज के नीचे मिली। उसके पैर में फ्रैक्चर हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा है या फिर उसे किसी ने धक्का दिया था, ये रिधू के होश में आने पर ही साफ हो पाएगा। हालांकि अब तक जांच में यही आया है कि वह ब्रिज से नीचे गिरी थी। पुलिस अब रिधू के होश में आने का इंतजार कर रही है। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।