गांव में वो लड़कों के साथ क्रिकेट खेली। लड़कों की तरह ही कपड़े पहनती थी। बचपन का यह जुनून ही आज उसे इस मुकाम पर ले आया। चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर क्षेत्र के मुरला गांव निवासी सुमित्रा जाट राजस्थान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बन गई हैं। उसने जिले के ही रावतभाटा में क्रिकेट मैदान पर जमकर मेहनत व अभ्यास कर यह सफलता हासिल की।
मुरला गांव में किसान पिता रूपलाल और सामान्य घरेलू मां ऐजीबाई ने लड़के और लड़की में फर्क नहीं किया। बेटी सुमित्रा को प्रोत्साहित किया। रावतभाटा के मैदान पर 3 साल तक कड़ी मेहनत और अभ्यास कर वह राजस्थान में महिला क्रिकेट स्टार बन गई। सुमित्रा बताती है कि जीवन में कई बार निराशा भी हुई, लेकिन हर बार नई उम्मीद और उमंग,उत्साह से मैदान में डटी रही। प्रोत्साहन भी मिलता रहा।
पिता भी साथ में खेले
सुमित्रा बताती है कि पिता, चाचा और परिवार के अन्य सदस्य भी उसके साथ में क्रिकेट खेले। अब मंजिल की ओर बढ़ रही हूं। लक्ष्य है कि इंडिया टीम से खेलूं। खेल के साथ पढ़ाई को भी महत्व दिया। इसीलिए यूनिवर्सिटी से ही राजस्थान क्रिकेट ट्रायल में पहली बार पहुंची। इस बारे में राजस्थान क्रिकेट कोच राकेश बोथरा ने कहा सुमित्रा में जज्बा था। कड़ी मेहनत की। आज राजस्थान महिला क्रिकेट की कप्तान बनी तो मुझे भी गर्व है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
बस जिद थी, मुझे क्रिकेट खेलना है और इसे ही बना लिया मंजिल
सुमित्रा बचपन से ही गांव के लड़कों के बीच ही ऐथेलेटिक, खोखो और क्रिकेट खेलती रही। जब 12वीं बाद सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी पहुंची तो वहां क्रिकेट ट्रायल में भाग्य आजमाया। पहले ही राउंड में चयन हो गया। बस फिर जिद हो गई कि उन्हे क्रिकेट खेलना है और आगे बढ़ती गई।
कई बार निराशा मिली, लेकिन फिर उठी और जगी आशा
सुमित्रा पहली बार सुखाडिय़ा यूनिवर्सिटी उदयपुर से राजस्थान क्रिकेट ट्रायल में जयपुर पहुंची। सैकंड विकेट कीपर में चयनित भी हुई पर उसे खेलने का मौका नहीं दिया गया। पहली बार निराश हुई पर यह मंथन किया कि कहां कमी थी। उसे कहा गया कि अभ्यास की कमी है तो तय किया कि कोचिंग लेगी। रावतभाटा के कोच राकेश बाथरा से संपर्क किया और तीन साल के लिए रावतभाटा ही आ गई। कड़ी मेहनत कर गत साल भी अच्छा खेली पर राजस्थान टीम में चयन नहीं हुआ। फिर निराशा हुई, लेकिन उम्मीद नहीं छोड़ी।
24 काे पहला मैच चेन्नई में
राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का पहला मैच 24 जनवरी को चेन्नई में होगा। टीम 21 जनवरी को जयपुर से रवाना होगी।