हेलिकॉप्टर नहीं उड़ा तो जवानों ने बर्फबारी के बीच 7 किमी चलकर सिपाही को अस्पताल पहुंचाया

हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू में जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से 7 किलोमीटर बर्फ में चलकर एक बीमार पुलिसकर्मी को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में मदद की। दरअसल, यहां


दो दिन से मौसम खराब  था। इस वजह से पुलिसकर्मी को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कत हो रही थी।


प्रशासन ने बताया कि गुरुवार को मरीज धनी राम को अपेंडिक्स का दर्द उठा था। उन्हें केलांग अस्पताल से कुल्लू के लिए रेफर किया था। भारी बर्फबारी को देखते हुए हेलिकॉप्टर मंगाया गया, लेकिन उसे भी सिस्सू में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान मरीज को रेस्ट हाउस में रखा गया। अगले दिन भी मौसम खराब होने की वजह से हेलिकॉप्टर नहीं उड़ सका। तब जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से पैदल ले जाने का फैसला किया। 


रेस्क्यू दल ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की
इस बारे में एसडीएम केलांग अमर सिंह नेगी ने बताया कि मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए मौसम खराब था। ऐसे में उसे जवान और लोगों ने स्ट्रेचर पर टनल के मुहाने तक पहुंचाया, जहां से अस्पताल पहुंचाया गया है।Image result for army in kullu hospital