पति के 14 दिन बाद बेटे को भी खोया, हारी नहीं; 420 से 36 रुपए पर पहुंचे शेयर को 1000 तक पहुंचाया

 आईएमए के 29वें कॉन्क्लेव में थर्मेक्स लिमिटेड की अनु आगा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष से सफलता के दौर की यादों के बारे में बताया। अनु आगा ने कहा, ‘‘ 40 साल के थे मेरे पति जब उन्हें हार्ट अटैक आया, उनकी स्मृति भी चली गई। दो दिन बाद वे पैरेलाइज भी हो गए। बाएं हिस्से ने काम करना बंद कर दिया।’’डॉक्टरों ने कहा- पति का जीवन इसी तरह बीतेगा, लेकिन उन्होंने हार नही मानी। वह व्यक्ति जिसने दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद एक कम्पनी खड़ी की, वह फिर एबीसीडी सीख रहा था। रात-रात भर जूतों के फीते बांधने की प्रैक्टिस करते थे। दो साल बाद वो जिंदगी में एक बार फिर लौट आए। 


77 साल की अनु आगा ने बताया, ‘‘लंदन में रहने वाली बेटी के पास से जब वह वापस लौट रही थी। पति मुझे मुंबई में रिसीव करने पुणे से आ रहे थे। रास्ते में उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया और उनकी मौत की खबर आई। दो दिन बाद ही बोर्ड ने मुझे चेयरपर्सन बनाने का फैसला लिया। कंपनी मुश्किल समय से गुजर रही थी। 420 रुपए के शेयर 36 रुपए पर आ चुके थे। पति की मौत के महज 14 महीने बाद कार एक्सीडेंट ने मेरे 25 साल के बेटे को भी मुझसे छीन लिया, लेकिन मैंने हार नहीं मारी और जिंदगी चलती जा रही है।’’