जोधपुर की 527 पंचायतों में चुनाव स्थगित नए सिरे से प्रक्रिया शुरू होने की संभावना

प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद जोधपुर जिले की 21 में से 18 पंचायत समितियों की 626 ग्राम पंचायतों में चुनाव स्थगित हो गए हैं। सिर्फ शेरगढ़, बालेसर व बिलाड़ा की 99 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। ऐसे में जिन पंचायतों में चुनाव रोका गया है, वहां फिर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। कारण कि यहां पर चुनाव पर स्थगन दिया गया, वहां वार्ड, मतदाता सूची तथा आरक्षण नए सिरे से हो सकता है। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने फिलहाल चुनाव स्थगित करवाए हैं, आगे की प्रक्रिया के बारे में जिलों में किसी तरह की सूचना नहीं दी है। जोधपुर में 527 ग्राम पंचायत के सरपंच व वार्ड पंच के लिए लॉटरी निकलने के बाद ही दावेदारों ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। यदि एक पंचायत में 4 दावेदार भी माने तो यहां पर 2100 से ज्यादा दावेदार पिछले एक माह से सरपंच बनने के लिए घूम रहे हैं।

अब आगे क्या होगा

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की दुबारा सुनवाई होने तक चुनाव का नया कार्यक्रम और नई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है। इस याचिका निस्तारण होने के बाद ही जहां पर चुनाव स्थगित किए गए हैं, वहां प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। अब पूरे मामले में सरकार का रुख भी इस याचिका पर ही निर्भर कर रहा है। पंचायत आम चुनाव में नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का 12 जनवरी को सुबह होने वाला प्रशिक्षण एवं रवानगी कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 12 जनवरी को दोपहर जयनारायण व्यास स्मृति भवन में होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम यथावत होगा।

जोधपुर जिले की सिर्फ तीन पंचायत समितियों की 99 पंचायतों में होंगे चुनाव